बाघ की सुरक्षा को लेकर एक्ट्रेस रवीना टंडन नाराज, जानें क्या है पूरा मामला

भोपाल। बॉलीवुड अभिनेत्री ने वन विहार में बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है। इसको लेकर अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर कर नाराजगी भी जताई। इसका एक वीडियो उन्होंने ट्वीटर पर शेयर किया है।

अभिनेत्री रवीना टंडन फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के भोपाल में है। सोमवार को रवीना टंडन ने एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ अभिनेत्री ने लिखा है कि मध्य प्रदेश भोपाल के वन विहार में पर्यटक (बदमाश) बाड़े में बंद बाघ पर पथराव कर रहे हैं। ऐसा न करने के लिए कहने पर हंसते है। मुस्कराते हुए बाड़े की फेंसिंग को हिलाते हुए पत्थर फेकते हैं। बाघ के लिए कोई सुरक्षा है। यह उनके अपनान का विषय है। वीडियो में एक आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें महिला पूछ रही है क पत्थर किसने मारा। इस पर बाघ के बाड़े के पास खड़े युवा एक दूसरे को देखते हुए हंसते है।

एक्ट्रेस रवीना के ट्वीट पर वन विहार मैनेजमेंट भी हरकत में आया है। मैनेजमेंट ने रवीना को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘वन विहार मैनेजमेंट पहले से ही इस घटना की जांच कर रहा है। बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। संरक्षित जानवरों के खिलाफ ऐसी कोई भी कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय है।’

एनिमल लवर हैं रवीना
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन एनीमल लवर हैं। वो अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर जानवरों को निहारने पहुंच जाती हैं। इसी साल जून में एक्ट्रेस अपनी बेटी राशा थडानी के साथ मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची थीं। यहां उन्होंने बैतूल के एक छोटे से गांव धपाड़ा के रिजॉर्ट में 5 दिन बिताए। इस दौरान रवीना ने बहुत करीब से बाघ को देखा और फोटोशूट भी किया। रवीना, राशा के साथ पास के आदिवासी गांव भी पहुंची​।​​​​​ थीं। रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में ‘पत्थर के फूल’ से की थी।

Exit mobile version