जाम, हादसा और कहां हुआ है रूट डायवर्जन, इस एप पर मिलेगा हर तरह का अलर्ट

गाजियाबाद। सड़क निकले वाहन चालकों को अब मैपल्स एप पर जाम, यातायात मार्ग परिवर्तन, यातायात सुरक्षा से संबंधित सटीक जानकारी मिल सकेगी। घर से निकलने पर चालक पता कर सकेंगे कि वहां पर जाम की क्या स्थिति है, जिस मार्ग पर आप जा रहे हैं वहां डायवर्जन तो नहीं है। इस एप से ट्रैफिक को सरल और जाम रहित बनाने और हादसों से मुक्त रखने में अब आप भी अपना सहयोग कर सकते हैं, एप पर यातायात और सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट की जाती है तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है।

यूपी पुलिस और मैप माई इंडिया के बीच एक एमओयू किया गया है। मैप माई इंडिया के स्वदेशी मैपल्स एप के जरिए यात्रा के दौरान ट्रैफिक कंजप्शन, एक्सीडें , रोड का प्रकार जैसे ब्रेकर गड्ढे, यात्रा के दौरान रोड पर पड़ने वाले सभी टोल का विवरण पहले से ही दिया गया है। यही नहीं टोल पर लगने वाला चार्ज भी पता चल जाता है। जिस तरह से किसी भी यात्रा के दौरान गूगल मैप का प्रयोग करते हैं। ठीक इसी तरह यह एप है।

एप के माध्यम से ट्रैफिक संबंधी समस्याओं का समाधान ही नहीं अपडेट भी मिलता रहेगा। लोग किसी तरह से मार्ग अवरुद्ध होने पर इस ऐप के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं। यातायात पुलिस के अधिकारी ही नहीं सिपाही भी इससे जुड़े रहेंगे। एप के माध्यम से जानकारी मिलने पर समस्या का समाधान किया जाएगा। कहां जाम लगा है, कहां हादसा हुआ है, डायवर्जन है, कहां रास्ता अवरुद्ध है? इस बात की जानकारी भी एप के माध्यम से मिल सकेगी।

यूपी पुलिस और मैपमायइंडिया के बीच एमओयू देखे क्या है फायदे

एप पर मिलेंगी ये भी सुविधाएं
यातायात के अलावा एप पर कॉफी हाउस, रेस्टोरेंट, पब और बार, एटीएम, फार्मेसी, ईवी चार्जिंग, ट्रांसपोर्ट, पेट्रोल पंप, इंटरटेनमेंट, होटल्स, शॉपिंग, किराना स्टोर, हॉस्पिटल, पुलिस, पोस्ट ऑफिस, बैंक, स्पा, टॉयलेट और सीएनसी स्टेशन की भी जानकारी मिलेगी।

Exit mobile version