गाजियाबाद। स्मार्ट सिटी गाजियाबाद में स्ट्रीट लाइट बंद होने से लोग परेशान हैं। स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद हैं, कई जगह स्ट्रीट लाइट ही नहीं लगाई गयी हैं। लोगों के शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ है।
जनपद के तमाम इलाकों में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिसकी वजह से रात को अंधेरा रहता है। हालात यह हैं कि कई स्थानों पर हाल में लगाई गईं नई स्ट्रीट लाइटें खराब हो गईं। शिकायत के बावजूद सुनवाई नही होने से लोग परेशान हैं। कई कॉलोनियों में तो महीनों से स्ट्रीट लाइट नहीं सुधारी गई। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से लोग घरों से बाहर निकलने में भी हिचक रहे हैं। हमने इस सम्बन्ध में जब आपने पाठकों से बातचीत की तो उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइट की समस्याएं भेजीं।
यहाँ खराब हैं स्ट्रीट लाइट
- निखिल गर्ग ने बताया कि इंदिरापुरम में ज्ञान खंड 1 में प्लाट 106, 108, 110 की लाइट खराब है।
- हिमांशु कौशिक ने बताया कि स्वर्णा जयंतीपुरम में E ब्लॉक में 85-89 लैंन तक लाइट काम नहीं कर रही हैं।
- जगन ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में वंदना एन्क्लेव के पास वार्ड 18 में स्ट्रीट लाइट खराब हैं।
- नीलू ने बताया कि राजेंद्र नगर के परमहंस पार्क की लाईट खराब हैं।
- मंजीत सिंह ने बताया कि मलिक दुहाई में वार्ड 16 में दो महीने से लाइट खराब है।
- अभिषेक गर्ग ने बताया कि पटेल नगर 2 के पास बोझां में एक महीने से लाइट खराब है।
- मोहित कुमार ने बताया कि महिना एन्क्लेव के D ब्लॉक में लाइट खराब हैं।
- राज मेहरोत्रा ने बताया कि एचआईजी चंद्र नगर में करीबन 1 महीने से स्ट्रीट लाइट खराब है, कई बार शिकायत के बावजूद ठीक नहीं किया गया।
- दिल्ली से सटे गगन विहार हर्ष बिहार, तुलसी निकेतन में स्ट्रीट लाइन खराब हैं
- धीरज ठाकुर ने बताया कि शांति विहार की फ्रेंड्स कॉलोनी में गीतांजलि पब्लिक स्कूल के पास लाइट खराब है।
- योगेश कुमार ने बताया कि साहिबाबाद में गाँव कड़कड़ मॉडल की स्ट्रीट लाइट खराब हैं।
- मनोज कुमार ने बताया कि शास्त्री नगर में अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हैं।
- दीपांशु ने बताया कि पुराने बस स्टैंड के पास हापुड़ रोड पर रामगढ़ी की गली नम्बर 1 और 2 में स्ट्रीट लाइट खराब हैं, शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ।
- सुमित कुमार ने बताया कि मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया में सिहानी चुंगी से हमदर्द कंपनी होते हुए राम चमेली चड्डा कॉलेज और डीपीएस रोड पर लाइट बंद हैं। इस सम्बन्ध में कई बार शिकायत की गयी है, जनसुनवाई पर झूठी आख्या लगा दी जाती है। उन्होंने बताया कि अँधेरे के फायदा उठाकर यहाँ अपराधिक वारदातें होती हैं, यहाँ बाइक सवार स्नेचर घूमते हैं।
- संदीप ने बताया कि राजीव कॉलोनी में वार्ड 28 में 10 महीने से स्ट्रीट लाइट खराब हैं, शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ है।
- सौरभ चौधरी ने बताया कि बालाजी एन्क्लेव गोविंदपुरम में एंट्री करते हुए स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है।
- दीपक वर्मा ने बताया कि अवन्तिका एक्सटेंशन कॉलोनी में मुख्य मार्ग, कॉलोनी के अंदर स्ट्रीट लाइट खराब हैं, पार्क में भी इसी तरह के हालात हैं।
- ज्ञान सिंह ने बताया कि बालाजी एन्क्लेव में वार्ड 30 में लाइट खराब हैं।
- विनोद गर्ग ने बताया कि राजनगर में सेक्टर 6 में हाउस नम्बर 5b, 5c पर स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही है, तीन महीने शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ।
यहाँ नहीं लगी स्ट्रीट लाइट
- जिंदल पब्लिक स्कूल के पास मानसरोवर पार्क में स्ट्रीट लाइट नहीं हैं।
- जीतू ने बताया कि शिव विहार बिहारी पुरा में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं।
- वंश ने बताया कि गोविंदपुरम में स्ट्रीट लाइट नहीं हैं, दो साल से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। किसी ने सुध नहीं ली।
- प्रमोद रावत ने बताया कि सुदामापुरी में वार्ड 7 में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं।
- अमित चौधरी ने बताया कि मानसरोवर पार्क कॉलोनी ने शाहपुर बमैटा में कई पोल पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं।