मंदिर में निकाह: धार्मिक परंपराओं पर उठे सवाल

मोदीनगर:- गोविंदपुरी कॉलोनी स्थित शक्तिधाम मंदिर में सोमवार को एक निकाह समारोह के दौरान विवाद पैदा हो गया। सुदामापुरी कॉलोनी निवासी व्यक्ति की बेटी का निकाह समारोह मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा था, जब हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम का विरोध करना शुरू कर दिया। लोनी से आई बरात के बीच यह समारोह हुआ, लेकिन इसकी जानकारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया और वरिष्ठ नेता नीरज शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे।
नीरज शर्मा और उनके समर्थकों का आरोप था कि मंदिर परिसर में निकाह जैसा धार्मिक आयोजन करना हिंदू मान्यताओं के खिलाफ है। विरोध बढ़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समारोह को रोक दिया और स्थिति को शांत किया। नीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि आयोजक मनोज कुमार ने मंदिर परिसर में यह आयोजन करने की अनुमति शुल्क लेकर दी थी, जो कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला था।
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मनोज कुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धारा 299 के तहत केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। एसीपी मोदीनगर, ज्ञानप्रकाश राय ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Exit mobile version