मुंबई। सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन टेलीकास्ट होते हुए ही चर्चा में आ गया है। शो को एक हफ्ता ही बीता है और घर में अभी से कंटेस्टेंट्स के बीच खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। इस सीजन में फिल्म निर्देशक साजिद खान ने भी एंट्री ली है लेकिन दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री को लेकर नाराज हैं। उन्होंने इस बारें में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान को रियलिटी शो बिग बॉस से हटाने की मांग की है।
मालीवाल ने सोमवार को हिंदी में एक ट्वीट में कहा, ‘#MeToo आंदोलन के दौरान दस महिलाओं ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। ये सभी शिकायतें साजिद की घृणित मानसिकता को दिखाती हैं। अब, इस आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है, जो गलत है। मैंने @ianuragthakur को लिखा है कि साजिद खान को इस शो से हटा दिया जाए।’
इससे पहले ‘बिग बॉस‘ में जब साजिद खान आए तो शहनाज गिल ने उनका सपोर्ट किया। उनका एक वीडियो शो के प्रसारण के दौरान दिखाया गया। जिसके बाद शहनाज गिल को जमकर ट्रोल भी किया गया। शहनाज के बाद कश्मीरा शाह, शिल्पा शिंदे, पायल रोहतगी ने साजिद का सपोर्ट किया तो वहीं देवोलीना भट्टाचार्य, उर्फी जावेद, सोना मोहपात्रा ने साजिद के शो में हिस्सा लेने का विरोध किया।
दरअसल, साजिद खान की एंट्री से लोग वैसे ही भड़के हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर साजिद का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह बीबी हाउस में खुद को सबका बाप कहते दिख रहे हैं। इस वीडियो में वह कहते हैं कि ये सब टीवी सीरियल के कलाकार हैं, ये लोग मूल रूप से एक, इनको लगता है ये हमारी दुनिया है। मैं ही बाप हू्ं, इन सब चीज का। हक से नहीं, दिमाग से।’ साजिद खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर काम्या पंजाबी ने निर्देशक को फटकार लगाई है।
काम्या पंजाबी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हमको लगता है, हमको पता है यह हमारी दुनिया है, यह दुनिया हमने बनाई है अपनी मेहनत से अपने पैशन से…और हमारी ऑडियंस हमारे फैंस हमारी ताकत हैं। आप जरूर बाप होंगे लेकिन टीवी के नहीं! यहां पर आप भी सबकी तरह खिलाड़ी हैं।’
साजिद खान हुए थे बैन
बता दें कि काफी लंबे समय के बाद साजिद खान ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है। जब साजिद खान पर कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, इसके बाद साल 2018 में इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) द्वारा साजिद को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। बिग बॉस में साजिद की एंट्री पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी उनपर सवाल उठाए थे।