मुंबई। हिंदी बेल्ट में एक ओर साउथ की फिल्में जमकर कमाई कर रही हैं तो दूसरी ओर बॉलीवुड की फिल्मों का बुरा हाल है। साउथ वर्सेज बॉलीवुड को लेकर छिड़ी इस जंग में अब तक कई बड़े स्टार्स कूद चुके हैं। वहीं, अब अनुपम खेर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और बॉलीवुड के पीछे जाने की वजह पर टिप्पणी की है।
अनुपम खेर साल 2022 की मेगा हिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स में एक अहम किरदार में नजर आए थे। इसके बाद हाल ही रिलीज हुई उनकी तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। कार्तिकेय 2 ने कमाई के मामले में लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन और दोबारा को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की सफलता को लेकर अनुपम खेर ने ईटाइम्स के साथ बातचीत की और इस दौरान उन्होंने साउथ फिल्मों की तारीफ की।
बातचीत में कार्तिकेय 2 के एक्टर निखिल ने रेलीवेंट फिल्में बनाने के लिए दर्शकों की नब्ज पर नजर रखने की जरूरत के बारे में बात की। इस पर अनुपम खेर ने कहा, “आप कंज्यूमर के लिए चीजें बनाते हैं। समस्या तब शुरू होती है जिस दिन आप कंज्यूमर को नीचा दिखाना शुरू कर देते हैं कि हम एक बेहतरीन फिल्म बनाकर आप पर एहसान कर रहे हैं। अब आप एक बेहतरीन फिल्म देख रहे हैं।”
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए अनुपम ने आगे कहा, “महानता एक सामूहिक प्रयास से हासिल होती है और जो मैंने तेलुगु में फिल्में करके सीखी है…मैंने अभी-अभी तेलुगु में एक और फिल्म की है, मैंने तमिल भाषा में भी एक फिल्म की है, मैं एक मलयालम फिल्म करने जा रहा हूं।”
अनुपम ने बॉलीवड और साउथ की तुलना करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वहां पर मैं दोनों के बीच अंतर नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि (उनका) सिनेमा प्रासंगिक है क्योंकि वे हॉलीवुड की नकल नहीं कर रहे हैं। वे स्टोरी बता रहे हैं और यहां हम स्टार को बेच रहे हैं।”