दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए बिग बी

मुंबई। बालीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बिग बी उन सभी से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है जो उनके संपर्क में आए थे।

मंगलवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा,’मैं बस कुछ समय पहले ही कोविड पाजिटिव हुआ हूं। जो भी लोग मेरे कान्टेक्ट में आए हैं, कृपया वे अपना टेस्ट करवा लें।’ बिग बी के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस जल्द स्वस्थ होने का कामना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के कोविड पॉजिटिव होने के बाद अभिनेता के इस ट्वीट के बाद फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं।

वहीं अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के आयोजकों को झटका लगा है। शो में एक्टर के संपर्क में आए लोगों में संक्रमण का खतरा है। वहीं बिग बी ने संपर्क में आए लोगों से खुद का टेस्ट कराने की अपील की है। बिग बी दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इसके पहले 2020 में वो बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे।

देश में कोरोना का खतरा कायम
भारत में कोरोना वायरस केसों के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (20 अगस्त) को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के केस बीते 24 घंटों में 13,272 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान एक दिन में 13,900 लोग रिकवर हो गए हैं। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.21 फीसदी है। देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.58 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Exit mobile version