मुंबई। सलमान खान के हथियार के लिए लाइसेंस के लिए किए गए आवेदन को मुंबई पुलिस ने स्वीकार कर लिया है। मुंबई पुलिस की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है कि सलमान खान को अपनी सुरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस दे दिया गया है, जिसके लिए उन्होंने हाल ही में आवेदन किया था।
सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फांसलकर के पास 22 जुलाई को आवेदन किया था। जिसके बाद उन्हें लाइसेंस दे दिया गया है। सलमान खान के प्रतिनिधि ने पुलिस विभाग से लाइसेंस को ले लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने सभी जरूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सलमान खान को लाइसेंस दिया है। नियम के अनुसार हथियार का लाइसेंस हासिल करने के लिए आवेदन की फाइल को पहले डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जोन-9 को भेजा गया, एक्टर के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच की गई, जिसके बाद उन्हें लाइसेंस दिया गया है।
इससे पहले 6 जून को सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था, उनके घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकीभरा पत्र मिल था। जिसमे लिखा गया था कि मूसेवाला जैसा कर दूंगा। पुलिस को संदेह है कि इस धमकी के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है जिसने पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या की है।
वर्ष 2018 में बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी। काला हिरण के शिकार केस को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, उसी समय बिश्नोई समुदाय से आने वाले लॉरेंस ने सलमान खान को धमकी दी थी। दरअसल बिश्नोई समाज में काले हिरण को पवित्र माना जाता है। पुलिस को संदेह है कि इस धमकी भरे पत्र के पीछे बिश्नोई ही है।