सत्यम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने धूमधाम से मनाया रंगारंग वार्षिक उत्सव

नोएडा। सेक्टर- 62 स्थित सत्यम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के कैंपस मे सत्यम कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा एक दिवसीय रंगारंग वार्षिक उत्सव “नव्या 2022” धूम धाम से आयोजित किया। जिसकी थीम नारी सशक्तिकरण थी। इस फेस्ट का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण की भावनाओ को जागृत करने के लिऐ प्लेटफार्म मुहया करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की चेयरपर्सन, ट्रस्टी एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तदोपरांत सरस्वती वंदना, एस एन डी टी प्रेयर और राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन आरजे रिजवी ने किया। इस फेस्ट में फ्यूजन डांस, लोक नृत्य, एकल गायन (गैर शास्त्रीय हिंदी), नुक्कड़ नाटक, समकालीन नृत्य, बीट और बैंड, मल्हार गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों को कला, संगीत, नृत्य, रंगमंच और मीडिया जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा आंका गया और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। सांस्कृतिक उत्सव का मुख्य आकर्षण लाइव बैंड था जिसने इस कार्यक्रम का समापन मस्ती भरे माहौल मैं किया।

इस कार्यक्रम के माननीय अतिथियों मे प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल और शिक्षाविद मौजूद थे, जिनमें मिस मीनाक्षी जराबी, डॉ भावना कुलश्रेष्ठ, मिस नेहा सिंह, डॉ अनुरूप कौर, मिस मिर्णाल्लिनी सिंह, श्री प्रभात सचदेवा , डॉ एम.के त्यागी, मिस अदिति बासु, डॉ साक्षी शर्मा, मिस सुप्रीति चौहान, मिस दीपा भट्ट, डॉ रेनू सिंघल, मिस रिचा शर्मा , मिस रजनी सिंह, मिस स्वप्ना नायर, मिस सिखा सिंह, मिस अंशुमाला गुप्ता, डॉ डी.डी अग्रवाल, मिस सोनल रावत , प्रो आरती श्रीवस्तव, मिस मौशूमी बनर्जी और डॉ गीता रानी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सत्यम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह सिंह, सेक्रेटरी ट्रस्टी श्री प्रदीप गुप्ता, सत्यम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन की प्रिंसिपल डॉ बिनीता अग्रवाल, एचओडी डॉ प्रीति गोयल, सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ वंदना जागलान, एचओडी डॉ नीतू मल्होत्रा, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन के डीन प्रो डॉ एम आलम और एच ओ डी मिस प्रियंका सरकार उपस्थित थी।

इस अवसर पर सत्यम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह सिंह ने इस फेस्ट के सफल आयोजन पर सत्यम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संचालकों और छात्राओं को बधाई दी और उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है, जो नारी सशक्तिकरण की ओर मार्ग प्रशस्त करती है। सत्यम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की एचओडी डॉ. प्रीति गोयल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Exit mobile version