आखिरकार विल स्मिथ ने ऑस्कर होस्ट क्रिस रॉक से मांगी माफी

ऑस्कर सेरेमनी 2022 में अवार्ड्स से कहीं ज्यादा इसके थप्पड़ कांड की चर्चा हर तरफ हो रही है। विल स्मिथ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी है।

ऑस्कर प्रेजेंटर क्रिस रॉक ने फिल्म G.I. Jane को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था। ये सुनकर स्मिथ को गुस्सा आ गया और उन्होंने बीच फंक्शन क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल विल स्मिथ और उनकी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ ऑस्कर के दौरन बैठी हुई थीं। इसी दौरान एक्टर-कॉमेडियन क्रिस रॉक आए। उन्होंने जेडा का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि वो जेडा को G.I. Jane 2 में देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में विल स्टेज पर गए और क्रिस को मुक्का मारकर लौट आए। क्रिस एक मिनट के लिए तो हैरान रह गए लेकिन स्मिथ वापस अपनी सीट पर लौटे और क्रिस को गालियां देते हुए बोले- मेरी पत्नी का नाम कभी भी अपनी जबान पर दोबारा मत लाना। इसके बाद क्रिस ने माफी मांगते हुए कहा कि वो ऐसा कभी नहीं करेंगे।

दरअसल जेडा को अलोपिशिया नाम की बीमारी है, जिसकी वजह से उनके सिर के बाल गिर रहे हैं इसीलिए क्रिस रॉक ने फिल्म G.I. Jane का ज़िक्र किया। इस फिल्म में डेमी मूर का निभाया जॉर्डन ओ. नील का किरदार गंजा है। क्रिस ने जेडा की बीमारी का मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें G.I Jane 2 में देखने की बात कही।

वहीं अब स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने इस बर्ताव के लिए माफीनामा जारी किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी होती है। कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था। मेरे खर्चों पर चुटकुले मजाक बनाना मेरे काम का हिस्सा नहीं है, लेकिन जेडा की मेडिकल स्थिति के बारे में मजाक मेरे बर्दाश्त के बाहर था और मैंने भावुक होकर रिएक्ट कर दिया था।’

​विल स्मिथ ने आगे लिखा, ‘मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस। मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था। मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं। प्रेम और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं एकेडमी, शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहूंगा। मैं विलियम्स परिवार और मेरे राजा रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार से इस खूबसूरत यात्रा में एक दाग लग गया। मैं इस पर काम कर रहा हूं और करूंगा।’

यहीं नहीं अब विल स्मिथ की इस हरकत पर एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने इस घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी है। एएनआई के ट्वीट के अनुसार, ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर में विल स्मिथ द्वारा ऑस्कर प्रेजेंटर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने की निंदा की और कहा कि इसने घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी है।’

Exit mobile version