प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना को लेकर पिछले कई दिनों से एक फर्जी दावा सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। लोग इस फर्जी दावे के झांसे में ना आ जाएं, इसलिए PIB फैक्ट चेक टीम ने इसकी सही जानकारी दी है।
सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है उसके मुताबिक, एक ऑनलाइन फॉर्म भरने पर प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार 18 से 40 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 1800 रुपए दे रही है। इस दावे के साथ एक फॉर्म का लिंक भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें आपकी पर्सनल जानकारियां मांगी जा रही हैं।
पीआईबी फैक्ट चेक टीम के मुताबिक, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मानधन योजना की शुरुआ तो की गई है, लेकिन यह एक पेंशन योजना है, जिसमें लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद ही पेंशन मिलती है। देश में इस योजना का करीब 46 लाख लोग लाभ उठा रहे हैं। इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना को छोटे और सीमांत किसानों के लिए शुरू किया था।
एक ऑनलाइन फॉर्म भरने पर प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार 18 से 40 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 1800 रुपए दे रही है।#PIBFactCheck
▶️यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️यह एक पेंशन योजना है। लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद ही पेंशन मिलेगी।🔗https://t.co/B0pgspTkpw pic.twitter.com/Wa2UdAQ0so
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 28, 2022
इस योजना के तहत जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है, वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 18 से 40 साल की उम्र वाले किसान इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना में लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन होने के बाद उन्हें योजना का प्रीमियम भरना होता है। इसमें न्यूनतम 55 रुपए और अधिकतम 200 रुपए का प्रीमियम 60 साल की उम्र तक भरना होता है। 60 साल के बाद किसान को 3000 रुपए मासिक पेंशन सरकार की ओर से दी जाएगी।