क्या वाकई यूक्रेन-रूस जंग की है मासूम बच्चे की यह तस्वीर?

नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद तमाम तरह की तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में एक बच्चे की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसे इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये फोटो यूक्रेन की है, जहां उस वक्त संघर्ष चल रहा है।

वायरल फोटो किसी युद्धग्रस्त क्षेत्र की ही लग रही है, लेकिन इस फोटो को यूक्रेन का बताकर शेयर किया जा रहा है। फोटो में एक बच्चा इमारत के मलबे के बीच खड़ा है और उसके आसपास जला हुआ मलबा नजर आ रहा है। वहीं बच्चे भी मलबे में पूरी तरह से काला हो रखा है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए दावे किए जा रहे हैं कि रूसी आक्रमण में इस बच्ची की ऐसी हालत हुई है, इसलिए इस संघर्ष को रोका जाए।

हालाँकि इस तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। यह तस्वीर यूक्रेन की नहीं है बल्कि एक म्यूजिक वीडियो की है, जिसे अगस्त 2015 में रिलीज किया गया था। इस वीडियो में 50वें सेकेंड पर यह बच्चा नजर आता है।

YouTube video player

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पर सर्च करने के बाद यह तस्वीर 2015 से कई वेबसाइट पर देखी गई है। ऐसे में यह कंफर्म है कि यह फोटो यूक्रेन में जारी युद्ध की नहीं है।

Exit mobile version