नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनावी प्रक्रिया जारी है। इस बीच एक अखबार का स्क्रीनशॉट तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें दावा किया गया कि वोट ना देने वालों पर चुनाव आयोग जुर्माना लगाएगा। लोग भी डर के मारे इसे तेजी से शेयर कर रहे, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है।
वायरल हो रही पोस्ट में एक अखबार की कटिंग है, जिसकी हेडिंग में लिखा है कि “नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये”। इस खबर में दावा किया गया कि चुनाव आयोग ने अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई का मन बना लिया है, जो वोट नहीं देते। ऐसे में उन पर 350 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
इसके अलावा आयोग ने कोर्ट से पहले ही इस फैसले की मंजूरी ले ली है। वहीं खबर में आगे बताया गया कि अगर किसी के बैंक अकाउंट में पैसा नहीं है, तो मोबाइल रिचार्ज के वक्त काट लिया जाएगा। मौजूदा वक्त में पांच राज्यों में चुनावी प्रक्रिया चल रही, ऐसे में ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।
अब इस पोस्ट को लेकर भारत सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने सफाई जारी की है। उन्होंने अखबार की कटिंग पोस्ट करते हुए लिखा कि वोट नहीं देने वालों के खाते से 350 रुपये काटने का दावा किया जा रहा है। ये पूरी तरह से फर्जी है। चुनाव आयोग ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। इस वजह से ऐसी भ्रामक खबरें शेयर ना करें। उसके अलावा चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने भी इस पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये दावा पूरी तरह से गलत है। ऐसे कोई फैसला नहीं लिया गया है। इन फेक न्यूज से बचें।