पैन फ्रॉड से सनी लियोनी भी नहीं बच पाईं, जानिए क्या हुआ

मुंबई। अगर आपने कभी ऐप बेस्ड लोन लेने की कोशिश की हो तो शायद आपने Dhani App का नाम सुना होगा। इस ऐप से गलत तरीके से लोने लेने की पहले भी घटनाएं हुई हैं। लेकिन, इस बार इस लिस्ट में एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का भी नाम शामिल हो गया है।

सनी लियोनी ने आरोप लगाया है कि इनका पैन कार्ड गलत तरीके से इस्तेमाल कर किसी ने धनी ऐप से 2,000 रुपये का लोन ले लिया है। इससे उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है।

एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में लिखा था कि किसी इडियट ने मेरा पैन कार्ड इस्तेमाल कर 2,000 रुपये का लोन ले लिया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि India Bulls Securities ने उनकी कोई मदद नहीं की। इस ट्वीट को फिलहाल डिलीट कर दिया गया है। इसमें Indiabulls Securities Limited (पहले Dhani Stocks) और Indiabulls Home Loans को टैग किया गया था।

एक्ट्रेस कि शिकायत के बाद प्लेटफॉर्म द्वारा उनकी मदद की गई है और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना होने का भी आश्वाशन दिया गया। सनी ने कंपनी ये जानकारी ट्वीट करके ही दी है। हालांकि, उन्होंने ऐसी घटना से शिकार हुए बाकी लोगों की मदद करने के लिए भी कंपनी को कहा है।

Exit mobile version