जिस क्‍लीनिक में दस साल तक बच्‍चे का इलाज कराया, वहीं लूट को दिया अंजाम

दिल्ली। आदर्श नगर इलाके में चाइल्ड क्लिनिक के अंदर महिला डॉक्टर पर पिस्टल तानकर लूट की वारदात हुई। शोर मचने पर बदमाश मोबाइल लेकर वहां से भागे। मामले की सूचना पुलिस को हुई। पुलिस ने बारह घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, 16 फरवरी की रात साढे आठ बजे पीसीआर कॉल के जरिए पचास वर्षीय महिला डॉक्टर से लूटपाट की सूचना मिली। महिला आदर्श नगर इलाके में चाइल्ड केयर क्लीनिक चलाती हैं। जब वह क्लीनिक में थी तभी तीन हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे। एक ने पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। जबकि दूसरे ने डॉक्टर के मुंह पर टेप लगा दी। बदमाश उनका आईफोन लेकर फरार हो गए। इस बीच क्लीनिक में लेडी स्टाफ और उनके पति ने शोर मचाया तो लोग वहां जमा हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की। एक फुटेज में तीन लोग क्लीनिक में घुसते नजर आए। लेकिन रात का समय होने की वजह से उनकी पहचान क्लीयर नहीं हो सकी।

पुलिस को वारदात में इस्तेमाल एक कैब का पता चला। वह संजय बस्ती तिमारपुर निवासी राहुल के नाम पर रजिस्ट्रर्ड मिली। पुलिस ने इसके घर पहुंच उसे पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में राहुल ने अपने सहयोगियों के साथ इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार ली। कार की किस्त चुकाने के लिए रुपयों की जरूरत थी इसलिए वह वारदात की प्लानिंग में शामिल हुआ। इसका मास्टरमाइंड वेद प्रकाश है। जिसने अपने बच्चे के इलाज के सिलसिले में करीब दस साल से डॉक्टर के क्लीनिक में आता जाता रहा है। वेद प्रकाश के ऊपर करीब सात लाख रुपये का कर्ज था। इसे उतारने के लिए उसे रुपयों की सख्त जरूरत थी। बकायदा आरोपियों ने पहले रेकी की और फिर इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के वक्त आरोपी वेदप्रकाश कैब में ही बैठा रहा ताकि कोई उसकी पहचान न कर सके।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकुंदपुर निवासी वेद प्रकाश, तिमारपुर निवासी राहुल, रोहित व अंश के तौर पर हुई है। आरोपियों से पीड़ित का लूटा गया मोबाइल, पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, धारदार हथियार और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की है।

Exit mobile version