मुंबई। डिस्को किंग बप्पी दा अब हमारे बीच नहीं है, उन्होंने आज मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो अपने फैन्स के दिलों पर राज करते थे, वो अपने फैन्स ही नहीं बॉलीबुड हस्तियों के भी चेहते थे, बप्पी दा गाने के साथ अपने गहनों के लिए भी खूब जाने जाते थे उनके गहनों को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी क्रेज थ। जब भी उनका कोई करीबी एक्टर इंटरव्यू देता, तो वो बप्पी दा के गहनों की चर्चा जरूर करता।
‘बप्पी दा’ के नाम से मशहूर लहरी का जन्म 27 नवंबर, 1952 को कोलकाता में हुआ था। इनके मम्मी-पापा जाने-माने बंगाली सिंगर थे। बेहद ही खुशनुमा अंदाज वाले बप्पी लहरी का असली नाम अलोकेश लहरी है लेकिन दुनिया इन्हें बप्पी लहरी के नाम से जानती हैं। कई सालों पहले बप्पी दा इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उस दौरान एंकर ने मजाक ही मजाक में बिपाशा बसु से उनको सावधान रहने की सलाह दी। साथ ही बताया कि बिपाशा की नजर उनके सोने पर है और वो उसे चोरी करना चाहती हैं। इस मजाकिया सवाल का जवाब भी बप्पी दा ने खास अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, वो बहुत प्यारी है। अगर वो मुझसे मांगती है तो मैं उसे दे दूंगा। इस वजह से उसे चोरी नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं उसे पसंद करता हूं, वो बहुत अच्छी दिखने वाली बंगाली महिला है।
दरअसल बिपाशा ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि वे बप्पी लहरी के सोने के गहने चुराने के लिए चोर बनने तक को तैयार हैं। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बिपाशा ने बप्पी दा को कमाल का इंसान कहा था। उन्होंने कहा कि जब भी मैं बप्पी लहरी को देखती हूं, उनके गोल्ड को लूटने का मन करता है। वो कितना सारा सोना पहनते हैं। ये कुछ ऐसा है जो मुझे काफी ज्यादा पसंद है।
क्यों पहनते थे इतना सोना?
बप्पी दा अमेरिकन पॉप स्टार एल्विस प्रेसली के बहुत बड़े फैन थे। उनका गेटअप भी उन्हीं से प्रभावित था। एल्विस भी बहुत सारे गहने पहनते थे, जिस वजह से बप्पी दा ने भी सोना पहनना शुरू कर दिया। इस वजह से लोग उन्हें गोल्डन मैन या सोने की दुकान भी कहते थे।
बप्पी दा के गानों की दुनिया दीवानी है
‘चलते चलते’, ‘जख्मी’, ‘शराबी’, ‘नमक हलाल’, ‘डांस डांस’, ‘डिस्को डांसर’ ‘थानेदार’, ‘आंखें’ , ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘डांस डांस’, ‘कसम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से इन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इन फिल्मों के गाने आज भी जब भी बजते हैं तो इंसान थिरकने को मजबूर हो जाता है।