साहिबाबाद (गाजियाबाद)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को रामप्रस्थ कालोनी से नगर निगम के कनिष्ठ लिपिक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई के बाद टीम ने लिंक रोड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी को शनिवार को मेरठ की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वैशाली निवासी प्रदीप गुप्ता का 55 हजार रुपये हाउस टैक्स है। हाउस टैक्स सेटलमेंट और टैक्स न बढ़ाने के एवज में नगर निगम में गृहकर विभाग में कनिष्ठ लिपिक देवीशरण शर्मा द्वारा 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। इससे परेशान होकर उन्होंने दिसंबर और जनवरी माह में दो बार लखनऊ एंटी करप्शन के अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी। इसके बाद प्रदीप के साथ मिलकर मेरठ व मुरादाबाद की एंटीकरप्शन ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया और रंगेहाथ देवीशरण को रिश्वत लेते पकड़ा। साथ ही बरामद पैसों को सीज कर बाबू को लिंक रोड थाने ले गये। वहां पर टीम की तरफ से आरोपी बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
एंटी करप्शन ब्यूरो निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि देवी शरण के पहुंचने से पहले रुपयों में कैमिकल लगा दिया गया। देवी शरण पहुंचा और रुपये लिए। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को पुलिस के हवाले कर लिक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आरोपित देवीशरण दफ्तर से बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) पर्ची बांटने के बहाने निकला था।
लिंक रोड थाना प्रभारी बृजेश कुमार का कहना है कि मामले में आरोपी बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित देवीशरण तारापुर, थाना गोंडा जिला अलीगढ़ का रहने वाला है।