गाजियाबाद। जनपद में पहले चरण के चुनाव में कुछ ही दिन शेष है, गुरुवार को तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब पांचों विधानसभा सीटों पर 52 प्रत्याशी हैं।
गाजियाबाद में कुल 73 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे, इनमें से 18 का नामांकन रद हो गया था। गुरूवार को साहिबाबाद सीट से डॉ. सपना बंसल, सच्चिदानंद शर्मा और लोनी से विपिन शर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया। इन तीनों प्रत्याशियों ने निर्दलीय पर्चा भरा था। डॉ. सपना बंसल और सच्चिदानंद शर्मा बीजेपी से टिकट के दावेदार थे। टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और निर्दलीय नामांकन किया था।
विधानसभा वार प्रत्याशी और उनकी पार्टी, गाजियाबाद: 14 प्रत्याशी
अतुल गर्ग (भाजपा)
केके शुक्ल (बसपा)
विशाल वर्मा (सपा)
सुशांत गोयल (कांग्रेस)
निमित यादव (आप)
नरेश कुमार (राष्ट्रीय समाज पक्ष)
प्रदीप कुमार पाठक (सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी)
राकेश सूरी (राइट टू रिकॉल पार्टी)
अमित शर्मा (निर्दलीय)
आशुतोष गुप्ता (निर्दलीय)
पिंटू सिंह (निर्दलीय)
रजनीश कुमार ठाकुर (निर्दलीय)
रानी देवश्री (निर्दलीय)
सुधीर कुमार (निर्दलीय)
साहिबाबाद सीट: 11 प्र्रत्याशी
सुनील शर्मा (भाजपा)
अमरपाल शर्मा (सपा)
अजित कुमार पाल (बसपा)
संगीता त्यागी (कांग्रेस)
छवि यादव (आप)
अनीमा ओझा (राइट टू रिकॉल पार्टी)
भूपेंद्र नाथ (जन अधिकारी पार्टी)
मनमोहन झा (आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन)
सुजीत तिवारी (सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी)
गिताजंलि (निर्दलीय)
विजय कुमार (निर्दलीय)
मुरादनगर: 10 प्रत्याशी
अजित पाल त्यागी (भाजपा)
अयूब खां (बसपा)
विजेंद्र यादव (कांग्रेस)
सुरेंद्र कुमार मुन्नी (राष्ट्रीय लोकदल)
महेश त्यागी (आप)
प्रेरणा सोलंकी (न्याय पार्टी)
मनोज कुमार शर्मा (सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी)
राजकुमार त्यागी (विजय भारत पार्टी)
प्रभात कुमार शर्मा (निर्दलीय)
ललित मोहन त्यागी (निर्दलीय)
मोदीनगर: 7 प्रत्याशी
डा. मंजू शिवाच (भाजपा)
डा. पूनम गर्ग (बसपा)
नीरज कुमारी (कांग्रेस)
सुदेश शर्मा (रालोद)
हरिंद्र शर्मा (आप)
विजय (बहुजन मुक्ति पार्टी)
अनिल (निर्दलीय)
लोनी: 10 प्रत्याशी
नंद किशोर गुर्जर (भाजपा)
आकिल (बसपा)
मदन भैया (सपा-रालोद)
यामीन (कांग्रेस)
सचिन शर्मा (आप)
रंजीता धामा (निर्दलीय)
अमित कुमार (हिंदूस्थान निर्माण दल)
जय प्रकाश दूबे (सुभाषवादी पार्टी)
दिलशाद (निर्दलीय)
महताब (एआईएमआईएम)