वॉट्सऐप जल्द अपडेट कर सकता है नया फीचर, ग्रुप एडमिन को मिलेगी पावर

वॉट्सऐप यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है। अब ये एक नए फीचर पर काम कर रहा है। वॉट्सऐप का ये नया फीचर ग्रुप एडमिन के लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है।

वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, वॉट्सऐप, ग्रुप के किसी भी मेंबर के मैसेज को हटाने की अनुमति देने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है। स्क्रीनशॉट वॉट्सऐप चैट में एक हटाए गए मैसेज को दिखाता है, जिसमें एक प्लेसहोल्डर मैसेज होता है जो बताता है कि “यह एडमिन, WABetaInfo द्वारा डिलीट किया गया है।”

Wabetainfo के अनुसार ये फीचर जल्द वॉट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। रिपोर्ट में बताया गया है इस फीचर को अगले वॉट्सऐप बीटा अपडेट में जारी कर दिया जाएगा। इसको लेकर स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए गए हैं। इस फीचर के जारी होने के बाद एडमिन के पास ग्रुप को लेकर पावर होगा। वो गैर-जरूरी या अफवाह फैलाने वाले मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. हालांकि, इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट करने में समय लग सकता है।

Exit mobile version