देश में कोविड के बढ़ते केस के बीच सोशल मीडिया में यूपी पुलिस के नाम पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया गया है कि मास्क न पहनने की वजह से यूपी पुलिस जेल भेजेगी।
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि कल प्रातः 9 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का 30 दिनों का अभियान चलाया जाएगा। सभी शहर और ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्यवाही से बचें और साथ ही 10 घंटे की अस्थाई कारावास (जेल) से भी बचें।
यूपी पुलिस द्वारा ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है पर सबको ये एडवाइज ज़रूर है कि मास्क ज़रूर पहने।
मास्क एन्फ़ोर्स्मेंट 30 दिन ही नहीं बल्कि कोविड का प्रकोप रहने तक जारी रहेगा ।
मास्क न पहनने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। अस्थायी कारावास का प्रावधान नहीं है।#UPPViralCheck https://t.co/SDiW2jIkIH pic.twitter.com/KaXKC5vh4E— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) January 8, 2022
क्या है हकीकत?
पड़ताल के दौरान हमने यूपी पुलिस का सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया। यूपी पुलिस फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वायरल मैसेज का खंडन किया गया है।पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा है, “यूपी पुलिस की ओर ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है पर सबको ये एडवाइज जरूर है कि मास्क जरूर पहनें। मास्क एन्फोर्स्मेंट 30 दिन ही नहीं बल्कि कोविड का प्रकोप रहने तक जारी रहेगा। मास्क न पहनने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी, अस्थाई कारावास का प्रावधान नहीं है।