मुंबई। रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 के होस्ट राघव जुयाल पर नॉर्थ-ईस्ट की एक कंटेस्टेंट के खिलाफ रेसिस्ट टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इसको लेकर सोशल मीडिया में उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, जिसके बाद राघव ने एक वीडियो जारी करके अपना स्पष्टीकरण दिया है। राघव के कमेंट को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने भी ट्वीट किया और इसे शर्मनाक बताया।
सोशल मीडिया में पिछले दिनों शो की एक क्लिप वायरल हो गयी थी, जिसमें राघव जुयाल गुवाहाटी असम की कंटेस्टेंट गुंजन सक्सेना को स्टेज परफॉर्मेंस के लिए बुलाते वक्त अजीब लहजे में बोलते हैं, जिसे वो जिबरिश चाइनीज कहते हैं। राघव ने कंटेस्टेंट को शो में परिचय करवाते वक्त उसे मोमो और चाइनीज कहा जिसे लेकर लोगों ने काफी नाराजगी जताई।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह मेरे संज्ञान में आया है कि एक लोकप्रिय रियलिटी शो होस्ट ने गुवाहाटी के एक युवा प्रतिभागी के खिलाफ नस्लवादी बयानबाजी का इस्तेमाल किया है। यह शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है। जातिवाद का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और हम सभी को इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए।’ वहीं किरेन रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह ऐसे लोगों की उचित परवरिश की कमी को दर्शाता है। इस तरह की मानसिकता हमारे राष्ट्रीय एकीकरण को नुकसान पहुंचाती है।’
राघव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि लोगों ने इतने बड़े एक एपिसोड से एक छोटा सा वीडियो निकाला और वो वायरल हो गया। लोगों से मेरा निवेदन है कि उन्हें इसे बड़े कॉन्टेक्स्ट पर देखने की जरूरत है। मैं बताना चाहता हूं कि मुझे रेसिस्ट कह कर बुलाया जा रहा है और ये बात मेरी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है। नॉर्थ ईस्ट में मेरी भी फैमिली है और दोस्त हैं. मैं नॉर्थ ईस्ट में रहने वाले लोगों की ना सिर्फ रिस्पेक्ट करता हूं बल्कि मैं उनके साथ हक की लड़ाई के लिए खड़ा भी होता हूं।
उन्होंने और विस्तार से इस मामले पर बात करते हुए कहा कि ”बच्ची ने क्रिएटिव्स को ये बताया था कि वो चाइनीज बोल सकती है लेकिन उसका उच्चाहरण काफी अस्पष्ट था। वो इसे अपने टैलेंट के तौर पर गिना रही थी। वे पूरे शो में हंसी-मजाक में इस भाषा को अपने अंदाज में बोल रही थी। शो के अंत में मैंने भी सोचा कि मैं उसे उसी के अंदाज में बोलकर बुलाऊंगा और उसे मंच पर इनवाइट करूंगा। ये शो के अंदर मनोरंजन के लिए एक मजाक था और सिर्फ एक छोटी सी क्लिप से मुझे जज करना गलत है।’
राघव आगे कहते हैं कि मैं नॉर्थ-ईस्ट से बहुत कनेक्टेड हूं। मेरी फैमिली रहती है सिक्किम में। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड में मेरे दोस्त हैं। मैं जब भी कहीं अन्याय होता देखता हूं, या रेसिज्म की बात होती है तो स्टैंड लेता हूं और इसकी वजह से क्रिटिसाइज भी किया जाता हूं। मुझे बहुत खेद है, अगर बात से ठेस पहुंची है। मेरा या कलर्स चैनल का ऐसा कोई मोटिव नहीं था, ऐसा कुछ हो। कुछ वायरल करने से पहले आप सब सारे एपिसोड्स देखो कि क्या चलता आ रहा है उस बच्ची के साथ। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्हें क्रिटिसाइज कर रहे लोगों को ये पूरा शो देखना चाहिए। इसके बाद उन्हें समझ में आ जाएगा कि शो की कंटेस्टेंट गुंजन के साथ उनका बॉन्ड कैसा है और उस जोक के पीछे की इंटेंशन क्या थी।’
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।