पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश भर में बीते 24 घंटों में 35178 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई और 440 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस अवधि में संक्रमण से 37169 लोग ठीक हुए।
नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,178 नए मामले सामने आए और 440 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं देश में सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है जो पिछले 148 दिनों में सबसे कम है। इन 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 37,169 है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जारी किया। मंंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.95फीसद है। बता दें कि 54 दिनों से यह दर 3 फीसद से कम बना हुआ है। वहीं हर दिन दर्ज होने वाला संक्रमण दर 1.96 फीसद है। यह दर पिछले 23 दिनों से 3 फीसद से कम है।
➡️ 35,178 New Cases reported in last 24 hours.
➡️ Less than 50,000 Daily New Cases reported for 52 consecutive days. pic.twitter.com/cra8amkqyc
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 18, 2021
148 दिनों में सबसे निचले पायदान पर सक्रिय मामले
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 148 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले 3,67,415 दर्ज किए गए हैं जो कुल मामलों का 1.14 फीसद है और यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। मंत्रालय के अनुसार इस घातक महामारी से बचाव के लिए देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 16 जनवरी से अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,06,52,030 हो गया है। इसमें से 55,05,075 डोज 24 घंटों में लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अब तक कुल 49,84,27,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से 17,97,559 सैंपल की कोरोना टेस्टिंग केवल मंगलवार को किए गए।
देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा-
महामारी कोविड-19 की शुरुआत से लेकर अब तक देश भर में कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा 3,22,85,857 हो गया है। वहीं अभी देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,67,415 और संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,14,85,923 है। महामारी के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,32,519 हो चुका है। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad