सूट बांटने के आरोप में सपा के दो समर्थक गिरफ्तार

गाजियाबाद:- सिहानी गेट पुलिस ने सोमवार शाम समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सिंहराज जाटव के दो समर्थकों को गिरफ्तार किया। दोनों पर आरोप है कि वे महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए सूट बांट रहे थे, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पुलिस की गश्त के दौरान, वाल्मीकि कुंज क्षेत्र में कुछ महिलाएं सूट लेकर आती हुई नजर आईं। जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि एक प्रत्याशी के समर्थक महिलाओं को सूट बांट रहे हैं। पुलिस ने मौके पर दो संदिग्धों को पकड़ा, जिन्होंने अपनी पहचान ब्रह्मपाल सिंह और राजेंद्र ढिल्लो के रूप में बताई। दोनों के पास से महिला सूट मिले, जिन पर सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव का नाम और फोटो था। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह सूट उन्हें प्रत्याशी द्वारा वितरित किए जा रहे थे।
इस मामले में उपनिरीक्षक अमित कुमार सोनी ने सिंहराज जाटव और उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। हालांकि, सपा प्रत्याशी ने इस घटना से इनकार किया और कहा कि उनका कोई कार्यकर्ता कभी भी नियमों का उल्लंघन नहीं करता।
Exit mobile version