Ghaziabad news: घर बैठे गाजियाबाद में पाएं नौकरी, आज ऑनलाइन job fair, जानें कैसे करें आवेदन

पढ़िये  न्यूज़18 की ये खास खबर….

गाजियाबाद में District Employment Office द्वारा शुक्रवार को ऑनलाइन जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. 500 से अधि‍क वैकेंसी हैं. इच्‍छुक लोग घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.

गाजियाबाद. नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. गाजियाबाद प्रशासन (ghaziabad administration) जिले में आज ऑनलाइन जॉब फेयर (job fair) का आयोजन कर रहा है. जरूरमंद लोग घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस रोजगार मेले में आठ कंपनियां आ रही हैं. अभ्यर्थियों का इंटरव्‍यू आदि ऑनलाइन ही किया जाएगा. यानी घर बैठे नौकरी पाने का बेहतर मौका है.
गाजियाबाद में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय (district employment office) गाजियाबाद द्वारा शुक्रवार को ऑनलान जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इस में कुल आठ कम्पपियां भाग ले रही हैं, जिनमें शिवांगी लोजिस्टिक, कल्याणी सोलर पावर, स्मार्ट टच इन्फ्रास्ट्रैक्चर प्रा0लि0, मगध ऐग्रोटेक, टेक्सो रिनुअल एनर्जी सोल्यूशन, स्कोपिक्स इण्डिया, हितेश हैल्थ केयर और एक्सजेन्ट ऐग्रा प्रा0लि0 शामिल है. इन कम्पनियों द्वारा टेली कॉलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफीसर आदि पदों के लिए भर्ती की जायेगी, जिसके लिए कुल वैकेन्सी 500 से अधिक है्. शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार हाई स्कूल से ग्रेजुऐशन हैं. आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष हैं. वेतनमान 11000 से 15000 रुपए प्रतिमाह है.

जिला रोजगार सहायता अधिकारी गाजियाबाद संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जॉब फेयर में भाग लेने पंजीकरण की प्रक्रिया है, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में स्वयं को पंजीकृत करेंगे. पंजीकरण के समय अभ्यर्थी को उसकी लॉग इन आई0डी0 और पासवर्ड प्राप्त होगा.इसके बाद अभ्यर्थी प्राप्त आई0डी0 और पासवर्ड से लॉगिन कर व्यक्तिगत विवरण एवं शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित फॉर्म भरेंगे. अंतिम पेज को भरने के बाद जब अभ्यर्थी सबमिट करेंगे तो उन्हें पंजीकरण संख्या प्राप्त होगा. यह पंजीकरण संख्या तीन वर्ष तक मान्य होगा. तीन वर्ष के बाद 15 दिनों के अन्दर नवीनीकरण करना होगा अन्यथा यह पंजीकरण रद्द हो जायेगा,पंजीकरण निशुल्क है.

जॉब फेयर में आवेदन की प्रक्रिया के लिए रोजगार हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर होम पेज पर ‘private jobs’ पर क्लिक करेंगे. उसके बाद जॉब फेयर नौकरियां, पर जनपद गाजियाबाद में सर्च करेगें. सर्च आइकॉन पर क्लिक करते ही जनपद गाजियाबाद में जॉब फेयर में शामिल सभी नौकरियों का विवरण उपलब्ध हो जायेगा. योग्यतानुसार नौकरी का चयन कर उसके सामने आवेदन पर क्लिक करें. जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी का इंटरव्‍यू कंपनी द्वारा टेलीकॉलिंग या विडियो कॉलिंग के माध्यम से ही लिया जाएगा. चयन की सूचना उन्हें कंपनी द्वारा मोबाइल पर दी जाएगी.  साभार- न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version