गाजियाबाद : विवाहिता की आत्महत्या में पति समेत 10 पर एफआईआर

गाजियाबाद। विवाहिता की आत्महत्या के मामले में मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 10 लोगों के खिलाफ आत्महत्या को प्रेरित करने का मुकदमा लिखा है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है।

खोड़ा थाना क्षेत्र के कला एंक्लेव में 28 अप्रैल को रुखसाना की मौत के बाद गौतमबुद्धनगर के किदवईनगर में रहने वाले रहीसुद्दीन ने पुलिस को बताया कि 9 दिसंबर 2016 को बेटी रुखसाना का निकाह आरिफ से किया था। दोनों के सात साल की बेटी और पांच साल का बेटा है। निकाह के कुछ दिनों बाद से ससुरालियों ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था। रुखसाना पर दबाव बनाया कि जब तक दहेज के दस लाख रुपये लेकर नहीं आएगी, तब तक उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा। आरोप है कि ससुर, सास, ननद, जेठ, जेठानी, ननदोई, देवर समेत दस लोगों ने अलग-अलग दिन में बुरी तरह पिटाई कर के घायल कर दिया। 28 अप्रैल की सुबह में बेटी ने आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में आरिफ ने रुखसाना को नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने काफी देर तक वेंटिलेटर पर इलाज किया लेकिन दोपहर में महिला की मौत हो गई। इस मामले में उन्होंने ससुराल के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

कोई दोषी नहीं बचेगा
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरिफ को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।

Exit mobile version