गाजियाबाद : सुपारी देकर कराया गया था युवती पर हमला, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। घर में घुसकर युवती पर 10 अप्रैल को हुए हमले के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक सुपारी देकर युवती पर हमला व मोबाइल लूट कराई गई थी। पंजाब से शातिरों की टोली बुलवाकर हमला कराया गया।

एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि 10 अप्रैल को दो बदमाश कॉलोनी में कूरियर देने के बहाने घर में घुसे और युवती पर हमला कर उसे घायल कर दिया और उसका मोबाइल लूट लिया था। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए थे। लूट की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस की पांच टीम घटना के खुलासे में लगी थी। एसीपी ने बताया कि छानबीन और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस में आरोपी पंजाब के लुधियाना के निकले। दो दिन पूर्व पुलिस टीम ने लुधियाना से तीन आरोपी पकड़े लिए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम हरप्रीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह उर्फ कुलदीप सिंह निवासी इस्लाम गंज और दीप सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी मुस्ताकगंज चीमा चौक के पास व जगदीश लाल उर्फ शालू पुत्र दयाल चंद निवासी अमरपुरा थाना डिवीजन- 2 लुधियाना पंजाब बताया।

रेकी के बाद की वारदात
पूछताछ दौरान जगदीश लाल ने बताया कि युवती काफी समय से परेशान कर रही थी। उसके मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक डेटा होने का शक था। जगदीश लाल ने लुधियाना से दो बदमाश हरप्रीत व दीपसिंह को हायर किया। उसने घटना को अंजाम देने के लिए खर्चे के अलावा बीस हजार रुपये में सौदा तय कर दिया। सुपारी मिलने के बाद बदमाशों ने मोदीनगर पहुंचकर पहले रेकी की और फिर घटना को अंजाम देकर वापस पंजाब भाग गए।

Exit mobile version