उत्तराखंड और दिल्ली के बीच जल्द शुरू होगी रोडवेज की सेवा, गाजियाबाद रीजन के आरएम ने मांगी इजाजत

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

आरएम एके सिंह का कहना है कि अब दिल्ली और उत्तराखंड में कोरोना के केस पूरी तरह से नियंत्रित हो चुके है। यूपी में भी अब कोरोना के नए केस काफी कम हो गए हैं। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने लगभग सभी शहरों को अनलॉक की प्रक्रिया में शामिल कर दिया है।

गाजियाबाद जल्दी ही रोडवेज की बसें और दिल्ली और उत्तराखंड के कई शहरों के लिए डायरेक्ट जाएंगी। दिल्ली के बस अड्डों और उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून तक रोडवेज की बसों के संचालन के लिए गाजियाबाद रीजन के आरएम एके सिंह ने मुख्यालय को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है।

रोडवेज का कहना है कि लॉकडाउन के बाद यूपी सरकार ने बसों का दिल्ली और उत्तराखंड के शहरों के लिए संचालन बंद कर दिया था। दरअसल, उस समय दिल्ली में कोरोना के केस काफी आ रहे थे। आरएम एके सिंह का कहना है कि अब दिल्ली और उत्तराखंड में कोरोना के केस पूरी तरह से नियंत्रित हो चुके है। यूपी में भी अब कोरोना के नए केस काफी कम हो गए हैं। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने लगभग सभी शहरों को अनलॉक की प्रक्रिया में शामिल कर दिया है।

शनिवार और रविवार को छोड़ सभी तरह की एक्टिविटी सामान्य हो रही है। ऐसे में रोडवेज ने भी मुख्यालय को पत्र भेजकर मांग की है कि शासन बसों को दिल्ली और उत्तराखंड के लिए संचालित करने की इजाजत दे। दिल्ली के सराय काले खां, आनंद विहार और कश्मीरी गेट बस अड्डे से रोडवेज की हर रोज 1152 ट्रिप लगते थे। साथ ही उत्तराखंड के लिए रोडवेज की हर रोज 80 बसें संचालित होती थीं।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version