Coronavirus in noida ghaziabad: टेस्ट, टीकाकरण, रेमडेसिविर…नोएडा-गाजियाबाद में यहां से मिलेगी हर तरह की मदद, इन नंबरों पर करें कॉल

पढ़िए नवभारत टाइम्स की ये खबर…

Coronavirus in up यूपी में सोमवार को कोरोना वायरस के 28 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा में 425 और गाजियाबाद में 827 नए केस सामने आए हैं। दोनों जिलों में ऐक्टिव केस की संख्या भी 3-3 हजार के ऊपर पहुंच गई है।

नोएडा/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। दिल्ली से सटे एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में भी लोग मुश्किल में हैं। सोमवार को गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा में 425 और गाजियाबाद में 827 नए केस सामने आए हैं। दोनों जिलों में ऐक्टिव केस की संख्या भी 3-3 हजार के ऊपर पहुंच गई है। इस बीच कोरोना मरीजों की मदद के लिए प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

नोएडा में यहां से मिलेगी हर मदद

शहर में कंटेनमेंट जोन में नियमित कोरोना जांच हो रही है। इसके अलावा चाइल्ड पीजीआई, सेक्टर-30 जिला अस्पताल, जिम्स समेत सभी सीएचसी पर कोविड-19 जांच हो रही है। साथ ही ग्रेटर नोएडा के कैलाश, शारदा, जेपी समेत कई निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है।

नोएडा में करीब 90 केंद्रों पर सातों दिन टीकाकरण हो रहा है। हालांकि कुछ केंद्र कम और ज्यादा होते रहते हैं।

रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर से 9818076969 नंबर पर बात कर सकते हैं।

कोविड अस्पतालों में बेड की जानकारी के लिए 18004192211 पर संपर्क किया जा सकता है। कोरोना से जुड़ी किसी मदद के लिए भी इस नंबर पर कॉल की जा सकती है।

गाजियाबाद में इन नंबरों पर करें कॉल

अधिकारी फोन नंबर
एसडीएम ई 8299655252
सिटी मैजिस्ट्रेट 9125181737
उप जिलाधिकारी लोनी 9793641077
उप जिलाधिकारी सदर 7389262833
खालिद अंजुम, अपर नगर मैजिस्ट्रेट 9412288286
विनय कुमार, अपर नगर मैजिस्ट्रेट 7388818755

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 28,287 नए मामले सामने आए। वहीं 167 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में ऐक्टिव केस की संख्या 208523 पहुंच गई। वहीं सोमवार को अस्पतालों में भर्ती 10,878 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए। साभार-नवभारत टाइम्स

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version