गाजियाबाद की सोसायटी में पानी पीने से 40 बच्चे बीमार, कई अस्पतालों में भर्ती; मचा हड़कंप

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

गाजियाबाद में गंदा पानी पीने से करीब चालीस बच्चे बीमार हो गए हैं। कुछ बच्चों को कोलंबिया अस्पताल और कुछ को अन्य अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

गाजियाबाद। एनएच-24 स्थित महागुणपुरम सोसायटी में शनिवार को गंदा पानी पीने से करीब चालीस बच्चे बीमार हो गए हैं। कुछ बच्चों को कोलंबिया अस्पताल और कुछ को अन्य अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी और सिर में दर्द की सबसे अधिक शिकायत हो रही है। सोसायटी में रहने वाले लोगों में खलबली मच गयी है। सोसायटी के तीन टावरों के बच्चे बीमार हुए हैं। इनमें गायत्री,विनायक और सिद्धि टावर शामिल हैं।

अधिक संख्या में बच्चों के बीमार होने के बाद सोसायटी में लाउडस्पीकर से घोषणा कराई कि पीने का पानी उबालकर ही पीएं। इससे पूरी कालोनी में हड़कंप मच गया। लोग टावरों से बाहर निकल आए। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में टीम न सोसायटी में पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच शुरू कर दी है। कोरोना जांच का शिविर भी लगा दिया गया है। प्रशासन,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बच्चों के बीमार होने के प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि चार दिन पहले ही सोसायटी में पानी की टंकी की सफाई कराई गई थी। अधिकांश लोगों के घरों में आरओ लगा हुआ है। फिर भी पानी पीने से बच्चों की सेहत खराब होने के प्रकरण की गंभीरता से जांच शुरू हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर एक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पानी की अलग से जांच के लिए सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं। आरडब्ल्यूए की देखरेख में पूरी सोसायटी में बिजली,पानी एवं अन्य कार्यों का संचालन होता है।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Exit mobile version