साइबर ठगों ने इंस्पेक्टर क्राइम की फेसबुक आईडी हैक कर ली। उन्होंने बीमारी का बहाना बनाकर इंस्पेक्टर के फेसबुक मित्रों को रुपये मांगने के मैसेज भेजने शुरु कर दिए। एक मित्र ने फोन काल पर इंस्पेक्टर से बातचीत की तभी उन्हें फेसबुक आईडी हैक होने का पता चला।
मेरठ, जेएनएन। साइबर ठगों ने इंस्पेक्टर क्राइम की फेसबुक आईडी हैक कर ली। उन्होंने बीमारी का बहाना बनाकर इंस्पेक्टर के फेसबुक मित्रों को रुपये मांगने के मैसेज भेजने शुरु कर दिए। एक मित्र ने फोन काल पर इंस्पेक्टर से बातचीत की, तभी उन्हें फेसबुक आईडी हैक होने का पता चला। उन्होंने साइबर सेल में हैकर्स की शिकायत की है।
किठौर थाने में ऋषिपाल शर्मा इंस्पेक्टर क्राइम है। उनकी फेसबुक आईडी हैकर्स ने हैक कर ली। हैकर्स ने बीमारी का बहाना बनाकर उनके मित्रों को दस से पंद्रह हजार रुपये मांगने के मैसेज भेज दिए। रुपये मांगने का मैसेज देखकर एक मित्र के होश उड़ गए। मित्र ने इंस्पेक्टर से फोन काल पर बातचीत की, तभी उन्हें आईडी हैक होने का पता चला। उन्होंने इंटरनेट मीडिया के जरिए सभी मित्रों को हैकर्स से सर्तक रहने के लिए पोस्ट कर दी। उन्होंने साइबर सेल में अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है।
साइबर सेल प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि यूआरएल के जरिए अज्ञात ठगों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा यदि इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर रुपये मांगने का मैसेज आता है तो कंफर्म करने के बाद ही रुपये ट्रांसफर करे। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad