प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 75 साल के बुजुर्ग की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दोपहर बुजुर्ग की लाश ऊपरी मंजिल पर मिली। हत्या की वजह साफ नहीं है। पुलिस घरवालों से ही पूछताछ कर रही है।
बहरिया के फाजीलाबाद कालूपुर गांव के रहने वाले आशाराम सोमवार देर रात ऊपरी मंजिल पर सोने चले गए। सुबह वह देर से उठकर नीचे आते थे इसलिए परिजनों को पता नहीं चला। दोपहर 12 बजे तक जब वह नीचे नहीं आए तो घर के लोग ऊपर पहुंचे। आशाराम की खून से लथपथ लाश देख उनके होश उड़ गए। खबर पाकर बहरिया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। फोरेंसिक टीम ने पहुंच जांच की। दोपहर में डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती पहुंच गए।
कई पहलुओं पर जांच जारी
डीसीपी ने घरवालों के साथ पड़ोसियों से पूछताछ की। बुजुर्ग के सिर पर गंभीर घाव हैं। पुलिस का कहना है कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मामला परिवार से ही जुड़ा है। या फिर लूट की कोशिश में हत्या हुई है।