Noida news: जेनेरिक मेडिसिन का एक और स्टोर खुलने से लाखों लोगों को मिलेगा लाभ, उदघाटन में जुटीं कई हस्तियां

नोएडा में जेनेरिक दवाइयों का एक नया स्टोर खुलने के बाद मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। खासकर कम इनकम वाले लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा। क्योंकि जेनेरिक मेडिसिन कम दरों में उपलब्ध रहेगी। शुक्रवार को सेक्टर-55 के बी ब्लॉक मार्केट में समाजसेवी राजन कुमार श्रीवास्तव ने सामाजिक सेवा में एक बेहतरीन कदम उठाते हुए दवा इंडिया के जेनेरिक दवाखाने का शुभारंभ किया। उद्घाटन उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, लाल बहादुर शास्त्री गन्ना विकास संस्थान के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त मंत्री नवाब सिंह नागर और प्रकाश हॉस्पिटल के डॉ वीएस चौहान ने किया।

इस मौके पर सभी ने समाजसेवी राजन की तारीफ की। विमला बाथम ने कहा कि राजन ने चार साल पहले मुफ्त ओपीडी की शुरुआत की थी। अब जेनेरिक मेडिसिन स्टोर से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। खासकर कमजोर वर्ग के लोग इसका फायदा उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि राजन सही मायने में समाज सेवा कर रहे हैं। वरिष्ठ नेता नवाब सिंह नागर और डॉ वीएस चौहान ने भी इस कदम की सराहना की। उन्होंने इसे शहर के लोगों के लिए बेहद खास बताया।

कार्यक्रम में लक्की चंद शर्मा, नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, ॐ विश्रांति की अध्यक्ष ज्योति सक्सेना, नवरत्न फॉउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विजय भारद्वाज, दावा इंडिया के वॉइस प्रेसिडेंट संजीव कपिला, करुणेश शर्मा, डॉ अखिलेश शर्मा, डॉ समरजीत चौधरी, डॉ शीमा कृष्णा, डॉ मोनिका, डॉ पूनम कांडपाल और अतुल नागपाल उपस्थित रहे।साभार- ट्रीसिटी टुडे

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version