गाजियाबाद,निरीक्षण में तीन स्कूलों पर मिले ताले, गायब मिले शिक्षक

गाजियाबाद। खंड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में बेसिक शिक्षा के तीन स्कूलों में ताले लटके मिले तो कई स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाएं गायब मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने गायब मिलने वाले सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की है।

कोरोना संक्रमण के कारण परिषदीय स्कूल बंद हैं, लेकिन शिक्षकों को अनिवार्य रूप से स्कूल पहुंचना होता है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी ने 12 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय नूरनगर, प्राथमिक विद्यालय सिहानी संख्या चार व कंपोजिट विद्यालय नंदग्राम बंद मिले। तीनों के मुख्यद्वार पर ताले लटके हुए थे।

इस पर उन्होंने तीनों विद्यालयों के समस्त स्टॉफ का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की। प्राथमिक विद्यालय सिहानी एक में प्रधानाध्यापिका व एक शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय सिहानी तीन में प्रधानाध्यापिका व प्राथमिक विद्यालय पसौंडा में एक शिक्षिका अनुपस्थित मिलीं। सभी का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की है।

कंपोजिट विद्यालय लाजपतनगर में निरीक्षण के दौरान गंदगी के साथ अव्यवस्था मिलीं। वहां पर स्टाफ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्कूल में स्वेटर व जूते वितरण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की है। उन्होंने बताया कि लगातार स्कूलों की स्थिति को सुधारने के लिए औचक निरीक्षण किए जाएंगे। जहां भी शिक्षक गायब मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

 

Exit mobile version