पंचायत चुनावों से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को देंगे बड़ा तोहफा

ग्राम पंचायतों के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रदेश की ग्राम पंचायतों को तोहफा देंगे। सीएम इस दिन प्रदेश की ग्राम पंचायतों में निर्मित किए गए 18847 सामुदायिक शौचालयों एवं 377 पंचायत भवनों को लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 35058 सामुदायिक शौचालयों एवं 21414 ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इनमें सीएम के गृह जिले गोरखपुर में 400 सामुदायिक शौचालयों एवं 62 ग्राम पंचायत भवनों को लोकार्पण एवं 789 सामुदायिक शौचालयों एवं 480 ग्राम पंचायत भवनों का शिलान्यास किया जाएगा।

19 अक्तूबर की सुबह 10 बजे होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान,वित्त आयोग एवं स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण व मनरेगा कनवर्जेंस के अंतर्गत निर्मित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती और पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह एवं डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर लगे हुए हैं।

विकास खण्ड स्तर पर होगा प्रसारण

गोरखपुर के 20 विकास खण्ड समेत प्रदेश के सभी विकास खण्ड पर बड़ी स्क्रीन लगा कर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कोविड 19 के मानदण्ड का अनुपालन करते हुए अधिकाधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। डीपीआरओ कार्यालय सामुदायिक शौचालयों एवं ग्राम पंचायत भवनों पर लगने वाले शिलापट्ट निर्मित करा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

सीएम करेंगे संवाद

सीएम योगी अलीगढ़ जिले के गांव खेड़ा की स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष नीरज कुमारी, गोरखपुर जिले के उनौला दोयम की ग्राम प्रधान सुधा सिंह, ललितपुर जिले की ग्राम प्रधान सुश्री रुचिका प्रयागराज के शाहपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सुमंत लाल एवं मिर्जापुर के कथेरवा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सपना सिंह से संवाद करेंगे।

वेबकास्ट से 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ने का लक्ष्य 

शनिवार को होने वाले इस लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को वेबकास्ट लिंक  https://webcast.gov.in/up/panchayat/   के जरिए 3 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके लिए गोरखपुर समेत प्रदेश के सभी ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, बीडीसी मेंबर्स, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, पंचायत राज विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के समस्त कर्मचारी, अधिकारी, कंसल्टेंट्स, डीपीएम, डीपीसी, एडीपीएम, डीआईपीएम एवं सभी कर्मियों को जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर के समस्त विभागों के कर्मचारी, सभी आशा,आंगनवाड़ी एवं समस्त सफाई कर्मी एवं ग्राम पंचायतों के नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक बच्चा सिंह ने बताया कि डीपीआरओ के निर्देश के बाद सभी संबंधित को बेवकास्ट लिंक भेजा गया है। निर्देशित किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लिंक भेज कर इस कार्यक्रम से जोड़े। 19 अक्टूबर को सुबह 9: 30 से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।साभार-लाइव हिन्दुस्तान

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version