साप्ताहिक सोम बाजार में चलाया स्वच्छ भारत मिशन और पॉलिथीन मुक्त अभियान

गाजियाबाद। स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम गाजियाबाद द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर 2020 को साप्ताहिक बाजार में लगने वाले सब्जी, फल और अन्य वस्तुएं बेचने वालों से वैशाली सेक्टर 6 ग्रीन बेल्ट, तथा वसुंधरा सेक्टर 19 सीवर पंप स्टेशन के आसपास दुकान लगाने वालों से साफ सफाई की अपील की गई।साथ ही उन्हें तथा बाजार में आने वाले ग्राहकों से पॉलिथीन ना प्रयोग करने की अपील की गई। सभी दुकानदारों को पर्यावरण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पैंपलेट का वितरण भी किया गया। सभी दुकानदारों ने बात को ध्यान से सुना तथा आश्वासन दिया की इस विषय में हर प्रकार से सहयोग किया करेंगे। दुकानदारों ने लोगों से भी अपील की कि वे अपने घरों से कपड़े के बने हुए थैले लेकर आए तथा उन्हें पॉलिथीन ना देने के लिए मजबूर करें।

अवगत कराना है की साप्ताहिक सोम बाजार के बाद आसपास के इलाके में गंदगी फैल जाती है जिसके कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। काफी समय से वैशाली सेक्टर 6 और उसके आसपास के सेक्टर के लोग ग्रीन बेल्ट और उसके आसपास साफ सफाई रखने का प्रयास कर रहे हैं। साप्ताहिक बाजार के समाप्त होने के बाद दूसरे दिन जगह जगह पर गंदगी का अंबार नजर आता है तथा कूड़ा करकट ग्रीन बेल्ट और आसपास के इलाके में फेंक दिया जाता है। जिसको लेकर लोगों ने चिंता जाहिर की है। इस अवसर पर पुष्कर रावत, मिथिलेश कुमार, प्रवीण, वीरेंद्र राणा, अमर झा, सीएस पांडे, कौशल शर्मा, अभिषेक, नंद नेगी जी और अन्य सदस्य शामिल रहे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version