आपका खाता भले ही किसी भी निजी या सरकारी बैंक में हो, अब आप अपने नजदीकी डाकघर से पैसा निकाल सकते हैं। डाक विभाग ने आधार युक्त भुगतान प्रणाली (एईपीएस) दिसंबर में ही शुरू कर दी थी, लेकिन अब इसे सभी डाकघरों में लागू कर दिया गया है। इसके लिए विभाग लोगों को जागरूक भी कर रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
सीनियर पोस्ट मास्टर गुलशन नागपाल ने बताया कि गाजियाबाद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में डाकघर की कुल 38 शाखाएं हैं। इन सभी शाखाओं में आधार युक्त भुगतान प्रणाली लागू कर दी गई है। डाकघरों के सभी डाकिया को मशीन भी उपलब्ध करा दी है। जमा पैसे निकालने के लिए बैंक खाते से आधार कार्ड जुड़ा होना आवश्यक है, जिस बैंक खाता धारक का आधार लगा हुआ नहीं है, वह इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे।
बैंक लिमिट के हिसाब से ही खाता धारक डाकघर से भी पैसे निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में लोगों की सुविधा को देखते यह व्यवस्था शुरू की गई है। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य डाकघर में रोजाना 30 से 40 लोग अपने पैसे निकालने के लिए पहुंच रहे हैं।
साभार : www.livehindustan.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook।com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter।com/HamaraGhaziabad