गाज़ियाबाद के 13 हॉट स्पॉटों में बंद हैं 78 हज़ार निवासी, ये हॉट स्पॉट हैं सबसे संवेदनशील

जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाज़ियाबाद में मसूरी और मोहननगर की सेवियर सोसाइटी को अति संवेदनशील माना गया है। लगभग एक सप्ताह पहले जिले में 13 हॉट स्पॉट को चिन्हित करके उन्हें सील किया गया था। सीएमओ ने कहा कि फिलहाल कुछ हॉट स्पॉट पर ढील दी जा सकती है। इस संबंध में शासन के निर्देशों के आधार पर प्रशासन को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी।

सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि फिलहाल जिले में 15 हॉट स्पॉट हैं। इनमें 13 पूर्व में चिन्हित किए गए थे, एक स्कार्डी ग्रीन सोसाइटी को बाद में चिन्हित किया गया और एक मुरादनगर कोविड एल-1 अस्पताल है। इन्हें 8 अप्रैल को सील किया गया था। पसौंडा में सात, मसूरी में पांच और मोहनगर की सेवियर सोसाइटी में दो कोरोना मरीज मिल चुके हैं। तीनों क्षेत्र सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं। वसुंधरा भी संवेदनशील की श्रेणी में है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में हॉटस्पॉट को लेकर जो दिशा निर्देश दिए जाएंगे, उस पर कार्य किया जाएगा।

हॉट स्पॉट में 78 हजार निवासी, एक हजार स्वास्थ्यकर्मी नियुक्त
जिले में चिन्हित किए गए 14 हॉट स्पॉट में लगभग 78 हजार लोग रहते हैं। सीएमओ ने बताया कि इन क्षेत्रों में एक हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात किया है, जो प्रत्येक घर का एक सर्वेक्षण कर रहे हैं। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई व्यक्ति कोरोनो के लक्षणों से ग्रस्त नहीं है। इसके साथ ही यहां कम्युनिटी टेस्टिंग भी की जा रही है।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version