लॉकडाउन से राहत देने की तैयारी में योगी सरकार, ट्रकों की आवाजाही के लिए केंद्र से मांगी अनुमति

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार लॉकडाउन के मुश्किल भरे वक्त में आम लोगों व कारोबारियों को राहत देने की तैयारी में है। खाद्यान्न, फल सब्जी, दवाइयां, मेडिकल उपकरण, सैनीटेशन से जुड़ी वस्तुओं व अन्य महत्वपूर्ण उत्पादों की सप्लाई चेन को अब पटरी पर लाया जा रहा है। इसके लिए एक ओर ट्रकों व दूसरे माल वाहक वाहनों के आवागमन में छूट दी जा रही है।

खोले जाएंगे कोल्ड स्टोरेज व वेयरहाउस
सूत्रों के अनुसार कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस भी खोलने की तैयारी है। इसके लिए विभिन्न राज्यों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया जा रहा है। दरअसल फल-सब्जी और खाने-पीने का सामान लिए ट्रक यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से गुजर कर एक से दूसरी जगह पहुंचते हैं। इसके बाद कुछ ट्रक वापसी में सामान भर कर अपने मूल स्थानों पर जाते हैं जबकि कुछ ट्रक खाली लौटते हैं। लॉकडाउन के दौरान अधिकांश ट्रक माल के अभाव में जहां थे, वहीं खड़े हैं। बहुत से ट्रकों को सामान भर कर ले जाने के परमिट भी नहीं मिले हैं।

अब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि राज्यों के भीतर व एक दूसरे राज्य के बीच ट्रक के साथ एक चालक व उसके सहायक को जाने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा कोई और अनुमति या परमिट की जरूरत नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा खाली भार वाहक वाहनों को सामान उठाने या सामान उतार कर खाली लौटने की अनुमति दी जाए। शर्त यह है कि इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस व रोड परमिट होना चाहिए। इसी तरह कोल्ड स्टोरेज व वेयर हाउस को खोलने की अनुमति भी दी जाए। खास तौर पर उन जगहों पर, जहां श्रमिक उसी परिसर में रह रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में अब इसी हिसाब से सप्लाई चेन को दुरुस्त करने की तैयारी है। यूपी में कई जरूरी सामान की आपूर्ति दूसरे राज्यों से होती रही है। लॉकडाउन के कारण यह सप्लाई चेन कई दिनों से बाधित है। ट्रक चालकों व आपरेटरों के सामने समस्या यह भी है कि लॉकडाउन के दौरान लंबी यात्रा में उनके भोजन चाय पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इसका कारण लॉकडाउन में सड़क के किनारे ढाबों का बंद होना है। आशा की जा रही है कि जल्द ही इन ढाबों को खोलने की अनुमति भी मिल जाएगी।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version