गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में लोगों की सुविधा के लिए खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी की सुविधा के लिए विभिन्न स्टोर के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैंl लेकिन होम डिलीवरी के लिए बड़े रिटेल स्टोर्स की शर्तें लोगों की परेशानी को बढ़ा रही हैंl
शहर के कुछ बड़े स्टोर्स जिनमें डी मार्ट, बिग बाजार, विशाल मेगा मार्ट, व मोर सुपरमार्ट आदि शामिल हैं, अपनी शर्तों के साथ लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर रहे हैंl कई स्टोर ने 2 से 5 किलोमीटर तक ही होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने की शर्त लगा रखी है तो, कुछ स्टोर केवल सीमित क्षेत्रों में ही होम डिलीवरी कर रहे हैंl होम डिलीवरी में कम से कम 18 से 24 घंटे का लोगों को समय दिया जा रहा हैl अलावा न्यूनतम 1500 और 2000 रुपए तक की खरीदारी की शर्त भी लोगों की मुश्किल बढ़ा रही हैl
सबसे पहले बात करें जीटी रोड स्थित चौधरी मॉल में डी-मार्ट की तो स्टोर केवल 10 क्षेत्रों में ही होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर रहा हैl इन क्षेत्रों में अशोकनगर, नेहरू नगर, राकेश मार्ग, भाटिया मोड़, रमते राम रोड, पंचशील नगर, गगन विहार, कोट गांव सहित कुल 10 क्षेत्र शामिल हैl डिलीवरी में कम से कम 24 घंटे का लोगों को समय दिया जा रहा हैl जीटी रोड ओप्यूलैंट मॉल स्थित बिग बाजार स्टोर में केवल लोगों को 5 किलोमीटर तक ही होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की जा रही हैl दूसरी ओर स्टोर की ओर से न्यूनतम 1500 रुपए की खरीददारी की शर्त भी लगाई गई हैl
राज नगर एक्सटेंशन वीवीआइपी मॉल स्थित विशाल मेगा मार्ट ने लोगों को केवल 2 किलोमीटर के अंदर ही होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की हैl विशाल मेगा मार्ट ने भी 2000 के न्यूनतम ऑर्डर की शर्त लगाई हुई हैl साथ ही न्यूनतम 24 घंटे की समयसीमा के अंदर होम डिलीवरी के साथ 50 रुपए डिलीवरी चार्ज भी लोगों से वसूला जा रहा हैl इसके अलावा शास्त्री नगर स्थित मोर सुपरमार्ट की शर्तें तो सबसे निराली हैl स्टोर ने किसी क्षेत्र में न्यूनतम 2 से 4 परिवारों के आर्डर पर ही होम डिलीवरी की सुविधा देने की बात कही हैl ऐसे में विभिन्न स्टोर की ओर से प्रदान की जा रही होम डिलीवरी की सुविधा शहर के सभी लोगों को प्राप्त नहीं हो पा रही हैl
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad