अगर आप 25 और 26 जनवरी को वैशाली और कौशांबी मेट्रो पार्किग में वाहन खड़ा करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कोई अन्य विकल्प चुनना होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सुरक्षा कारणों से 25 जनवरी सुबह छह बजे से 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक पार्किग बंद रखने का फैसला किया है।
मेट्रो सूत्रों के अनुसार 26 जनवरी दोपहर दो बजे के बाद ही पार्किग में वाहन खड़े किए जा सकेंगे। शुक्रवार रात को मेट्रो स्टेशन की पार्किग में खड़े किए गए वाहन अब दो दिन बाद ही मिलेंगे। डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दौरान सभी स्टेशनों पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर रहेंगे।
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले ही कौशांबी और वैशाली दोनों मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा पुख्ता कर दी जाएगी। यहां 25 जनवरी को ही डॉग स्क्वॉयड, बम निरोधक दस्ता और भारी पुलिसबल मेट्रो स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच करेगा। साथ ही दोनों मेट्रो स्टेशनों पर सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad