बंद घरों में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के माल बरामद

गाज़ियाबाद। थाना कोतवाली पुलिस ने बंद मकानों एवं फ्लैटों में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने रविवार को 2 अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता पाई है। जिनके कब्जे से पुलिस ने थाना हाजा के विभिन्न मुकदमों का माल 3 लैपटॉप, 14 चांदी के सिक्के, 2 अंगूठी, 21 गोमती चक्र, 4 बिछुए, 1 माला, 6 जोड़ी पाजेब, 1 लॉन्ग पीली धातू, 1 जोड़ी सोने के कान की बाली, 1 कुबेर यंत्र, 1 लक्ष्मी यंत्र, 4 चूड़ी सफेद धातू, एक मंगल सूत्र सफेद धातू, 1 चैन सफेद धातू, 1 तमंचा 315 बोर, 2 ज़िंदा कारतूस व 1 चाकू बरामद किए हैं।

उप निरीक्षक लोकेश कुमार व उनकी टीम रविवार को चौधरी मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि 2 चोर जो फ्लैट में चोरी करते हैं वह चोरी का सामान लिए भाटिया पुल के नीचे बैठे हैं। जिनके पास दो बैग और असलाह भी है। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने अभियुक्तों को घेर गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अफरोज आलम पुत्र मोहम्मद जलील व उमर पुत्र मोहम्मद हुसैन है। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे बैंड घरों व फ्लैटों में रैकी कर मौका लगते ही चोरी किया करते व फरार हो जाते हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version