गाज़ियाबाद। बाराबंकी पुलिस अधीक्षक द्वारा कैम्प कार्यालय में राजपत्रित अधिकारीगण की गोष्ठी की गई। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी तथा दक्षिणी) एवं अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा गम्भीर अपराध, महिला, नाबालिग सम्बन्धी अपराध के घटित होने पर तत्काल मौके पर जाने एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने, एफ.आई.आर. का शत-प्रतिशत पंजीकरण किये जाने, आई.जी.आर.एस. पोर्टल की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने की बात कही।
उन्होंने शातिर अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, जमानतदारो के सत्यापन, भूमि विवाद के प्रकरणों पर सतर्क दृष्टि रखने, विवेचनाओं में कार्यवाही किये जाने, यूपी कॉप ऐप का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने की भी बात कही। एसपी आकाश तोमर ने विधानसभा उपचुनाव जैदपुर व आगामी समस्त त्यौहारों से सम्बन्धित तैयारी किये जाने का आदेश व निर्देश दिया। उपरोक्त आदेशों-निर्देशो के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी का समापन किया गया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad