गाजियाबाद। जिले में महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदातों का सिलसिला जारी है। अब मधुबन बापूधाम क्षेत्र के रहीसपुर में महिला की बाइकर्स ने चेन लूट ली। वारदात उस वक्त हुई, जब वह दूध लेने जा रही थी। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक स्नेचर भाग चुके थे।
घटना दो मई की शाम करीब पांच बजे की है। मामले में उन्होंने छह मई को मुकदमा दर्ज कराया है। संजयनगर की रहने वाली सुनीता अग्रवाल का कहना है कि दो मई की शाम करीब पांच बजे वह दूध लेने जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से बाइक पर एक बदमाश आया और गले पर झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन तोड़कर ले गया। उनका कहना है कि उनकी मां का इलाज चल रहा है। जिन्हें लेकर वह दिल्ली चली गई थीं। इस कारण उन्होंने छह मई को मुकदमा दर्ज कराया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। ताकि लुटेरों की पहचान हो सके। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोशिश है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ा जाए।