वसुंधरा सेक्टर 16 में वृक्षारोपण कर मनाया हिंदी दिवस

गाज़ियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 16 के केशव पार्क में आज हिंदी दिवस के मौक़े पर विभिन्न समाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से वृक्षारोपण किया गया और हिंदी को अधिक से अधिक अपने जीवन मे लाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान समाज सेवी अमित किशोर ने बताया कि इस संयुक्त आयोजन में आरडब्लूए  सेक्टर 16 वसुंधरा, सफाई मुहिम व मुख्य रूप से रॉयोन समाजिक संस्थान ने भाग लिया।

वहीं 225 पेड़ रॉयोन समाजिक संस्थान के सौजन्य से दिया गया । साथ ही सभी संस्थाओं ने वहॉं उपस्थित बच्चों व निवासियों को अलग अलग नारों के साथ संकल्प भी दिलाए। रॉयोन समाजिक संस्थान के सचिव मलय सौरभ ने सुबह जल्दी उठने, टहलने व दौड़ने के फ़ायदे बताए तो वही आरडब्लूए के महासचिव बी सी लोहानी ने हिंदी के महत्व को बताया। सफाई मुहिम के संयोजक अमित किशोर ने निवासियों से अपील की धरती को हरा भरा रखने के लिए पेड़ अवश्य लगाए और हिंदी के साथ-साथ सफाई को भी अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाए ।

बताते चले कि रॉयोन समाजिक संस्थान के बैनर तले रन टू ब्रीथ के नाम से पिछले 4 वर्षों से गाजियाबाद में हाफ मैराथन का आयोजन किया जाता रहा है। जो कि इस बार 15 दिसम्बर को ‘रन टू ब्रीथ ग़ाज़ियाबाद मैराथन’ के नाम से फूल मैराथन होगी। इस मौक़े पर गिरीश शर्मा, एस पी गुप्ता, गगन अरोड़ा, एम एन झा, हरीश मंगमई व अन्य लोग शामिल हुए।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version