खुद को आईपीएस अफसर बताकर उधार लिए 5.20 लाख रुपये, वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका में रहने वाले एक व्यक्ति ने खुद को आइपीएस अधिकारी बताकर एक सीए के माध्यम से दूसरे व्यक्ति से 5.20 लाख रुपये कुछ समय के लिए उधार लिए और फिर लौटाने से इनकार कर दिया। चार्टर्ड अकाउंटेंट ने रुपये लौटाने को कहा तो कनपटी पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट कपिल वार्ष्णेय का सेक्टर-62 नोएडा में कार्यालय है। उनका कहना है कि गाजियाबाद के अवंतिका एक्सटेंशन में रहने वाले अंकित शर्मा ने व्यापार के संबंध में उनसे संपर्क किया। अंकित ने खुद को आईपीएस अफसर बताया और हैप्पी सिटी मार्ट के नाम से डिपार्टमेंटल स्टोर खोलने की बात कहकर रकम उधार मांगी। कपिल वार्ष्णेय का कहना है कि उन्होंने टप्पल निवासी अपने क्लाइंट योगेश चौधरी से अपनी गारंटी पर दिसंबर 2022 में एक बार 1.10 लाख रुपये और दूसरी बार में चार लाख रुपये 15 दिन के लिए उधार दिला दिए।

निर्धारित अवधि बीत जाने पर उन्होंने फोन करके अंकित शर्मा से रकम वापस मांगी तो उसने गाली-गलौज कर गोली मारने की धमक दी, लेकिन उनकी पत्नी से सही ढंग से बात कर कुछ दिन बाद रुपये लौटाने का वादा किया। इसके बाद समय बिता दिया।

आरोप है कि अंकित शर्मा ने उन्हें अपने डिपार्टमेंटल स्टोर के उद्घाटन पर बुलाया। वह यहां योगेश चौधरी के साथ पहुंचे तो आरोपित ने उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और गोली मारने की धमकी दी। उसने उन्हें अपने को आइपीएस अधिकारी बताते हुए जेल भिजवाने की धमकी दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version