‘यह नहीं होना चाहिए’, फिल्म पठान के बायकॉट ट्रेंड पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

File Photo

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों को इन दिनों बॉयकाट ट्रेंड से गुजरना पड़ रहा है, जिसके सीधा असर इंडस्ट्री पर पड़ रहा है। हाल ही में रिलीज हुई ‘पठान’ को सोशल मीडिया पर बॉयकाट ट्रेंड का सामना करना पड़ा है, जिस पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बॉयकॉट कल्चर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि बहिष्कार से माहौल खराब होता है, यह सही नहीं है।

अनुराग ठाकुर ने मुंबई में फिल्मों पर बात करते हुए कहा कि भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बना रखा है। ऐसे में कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वो वहां से पास होकर ही जाएगी। उन्होंने कहा कि सीबीएफसी सभी पहलुओं पर नजर रखता है और वहां से अनुमति के बाद ही फिल्म थिएटर में आती है।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘हमारी फिल्में आज दुनिया में अपना नाम बना रही हैं। तब इस (बायकॉट) प्रकार की बातें आने से वातावरण पर प्रभाव पड़ता है। वातावरण खराब करने के लिए कई बार पूरी जानकारी के बिना भी लोग कमेंट करते हैं तो उसका भी नुकसान होता है, ये नहीं होना चाहिए’।

5 दिन चलेगा SCO फिल्म फेस्टीवल
SCO फिल्म फेस्टीवल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि SCO फिल्म फेस्टीवल में 5 दिन में 14 देशों की 58 फिल्मों को स्क्रीन किया जाएगा, ये भारत के लिए अपनी उम्दा फिल्मों को दुनिया तक पहुंचाने का अवसर है। बता दें कि नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से मुंबई में 27 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक एससीओ फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। मालूम हो कि भारत ने साल 2023 के लिए एससीओ की अध्यक्षता संभाली थी।

Exit mobile version