गाजियाबाद: दबंगई से मांगता था शराब, नहीं देता था पैसा इसीलिए उतार दिया मौत के घाट, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में 10 पहले मिले शव के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रेम किशोर और श्याम भैया मजदूरी करते हैं, मृतक पिंटू यादव भी उनके साथ मजदूरी करता था। तीनों एक दूसरे को छह साल से जानते थे।

शाहजहांपुर के मदनापुर थानाक्षेत्र में गिरधरपुर गांव का निवासी पिटू यादव (28) यहां ट्रैक्टर चलाता था। 14 जुलाई की सुबह नासिरपुर फाटक के पास ट्रैक्टर की ट्राली में उसका शव मिला था। उसके गले में गमछा पड़ा था। ट्रैक्टर मालिक ने उसकी पहचान की और स्वजन को सूचना दी। भाई सोनू ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से पिटू की मौत की पुष्टि हुई थी।

टीम ने पूछताछ शुरू की, जिसमें पता चला कि पिंटू ने 13 जुलाई की रात अपने दो साथियों के साथ शराब पी थी। इसमें पुलिस को उसके एक बाल वाले साथी के बारे जानकारी मिली जिसका नाम श्याम भैया है। पुलिस ने नारायणपुर गांव निवासी श्याम को गिरफ्तार किया तो उसने हत्या की बात स्वीकार की। इसकी निशानदेही पर बुलंदशहर के डिबाई निवासी प्रेम किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों ने बताया कि पिटू दबंग किस्म का था। वह उनसे शराब मंगा लेता था और पैसे नहीं देता था। पैसे मांगने और शराब न लाने पर दोनों से मारपीट भी करता था। लंबे समय से उसके ऐसे व्यवहार के कारण दोनों ने शराब पिलाकर उसका गला घोंटने की साजिश रची, जिसे 13 जुलाई की रात को अंजाम दे दिया।

Exit mobile version