धौलाना पहुँची कैंसर अस्पताल की टीम, 60 मरीजों की हुई जाँच

गाजियाबाद/हापुड़। स्वर्गीय ऋषभ अग्रवाल की पावन स्मृति में बस्ती चौपाल, बड़ा बाजार, धौलाना, हापुड़ में निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस शिविर में श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर दुहाई गाजियाबाद की टीम द्वारा मरीजों की जाँच की गई। शिविर के आरम्भ में समाजसेवी एवं उद्यमी प्रदीप अग्रवाल ने फिजीशियन डॉ. दिव्या एवं उनकी टीम का स्वागत किया।

इस दौरान 60 मरीजों का स्वास्थ्य जाँच किया गया, जिसमें से 1 मरीज में कैंसर संभावना पायी गयी। संबंधित मरीज को आवश्यक जाँच व इलाज के लिए निर्देशित किया गया है। शिविर में शुगर तथा ब्लड प्रेशर की भी जाँच के साथ ही जरूरतमंदों को यथासंभव निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। मरीजों की जाँच कर रही डॉ. दिव्या ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने व समय-समय पर चेकअप कराने की सलाह दी। संयोजक एवं व्यापारी नेता आकाश शर्मा ने शिविर के अंत में श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर की ओर से आई डॉ. दिव्या, अमित, मंजीत झा, सोनिया, सोमाया, पवन एवं गौरव आदि के प्रति आभार प्रकट किया।

Exit mobile version