क्या ₹500 का यह नोट नकली है, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास नहीं है?

सोशल मीडिया में एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है।

वायरल मैसेज में कहा जा रहा है, ” ₹500के वो नोट मत लिजिए, जिसमें हरी पट्टी गांधी जी के नजदीक बनी है, क्योंकि ये नकली है। 500 रुपये के सिर्फ वही नोटें लीजिए, जिनमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास है। इस मेसेज को अपने परिवार और दोस्तों तक पहुंचाएं।” अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो इसके झांसे में न आएं। यह दावा गलत है और RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं। इसके बारे में PIB Fact Check ने ट्वीट कर लोगों को आगाह किया है।

₹500 के नोटों की ऐसे करें पहचान?
₹500 का नोट हाथ में लगने से पहले उसकी पहचान होनी बहुत जरूर है कि वो असली है या नहीं। RBI ने नोट की पहचान करने के लिए 17 पहचान चिन्ह बताए हैं। इन चिन्ह को देखकर आप भी ₹500 के असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं। इनमें फर्क काफी मामूली होता है, लेकिन अगर गौर करेंगे तो पहचान आसान होगी।

ऐसे करें असली ₹500 के नोट की पहचान

Exit mobile version