गाजियाबाद: नीलामी में जीडीए को मिले 7.34 करोड़

गाजियाबाद। जीडीए की ओर से शुक्रवार को ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक, औद्योगिक सहित बड़े भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। जीडीए सभागार में हुई नीलामी प्रक्रिया में जीडीए को तीन संपत्तियों से 7.34 करोड़ की आय हुई है।

जीडीए को नीलामी में मधुबन बापूधाम योजना के दो औद्योगिक और पटेलनगर के भूखंड से करोड़ों आय हुई है। मधुबन बापूधाम योजना में 1780 वर्गमीटर का औद्योगिक भूखंड और पटेलनगर में कंवीनियेंट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूखंड बेचा गया।

क्योस्क की नीलामी में बोली दाताओं की ओर से आखिरी 27.50 लाख की बोली लगाई गई लेकिन बीते दिसंबर 2020 में हुए आवंटन से यह राशि करीब आधी होने के कारण बोली को निरस्त कर दिया गया। ऐसे में जीडीए की ओर से क्योस्क को फिर से नीलामी में लगाया जाएगा। आरडीसी में दुबई मॉल के सामने बनाए गए 10 क्योस्क की फिर से नीलामी नहीं हो सकी।

नीलामी में ग्रुप हाउसिंग के साथ बड़े सामुदायिक भवन, वृद्धाश्रम, कंवीनियेंट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित अन्य भूखंडों को जगह दी गई थी। नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने की। इस मौके पर मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता रणवाीर सिंह, लेखाकार प्रभात कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version